प्रतापगढः मिशन शक्ति के तहत सीएचसी अमरगढ़ में किया गया विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
October 21, 2025
प्रतापगढ़। जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को बताया है कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरगढ़ में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें अधीक्षक डा० हरीश चन्द्र तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, सनेटरी पैड वितरण किया गया, शगुन कीट वितरण किया गया, नियमित टीकाकरण के अर्न्तगत बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एंव प्रसव पूर्व जाँच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता प्रदान की गयी तथा दवा वितरण किया गया।
