प्रतापगढः मिशन शक्ति के तहत एसबीआई शाखा परियांवा में सीसीएल कैम्प का किया गया आयोजन
October 21, 2025
प्रतापगढ़। खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर सत्यदेव यादव ने मंगलवार को बताया है कि मिशन शक्ति फेज 5.0 कि अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत सी०सी०एल० कैम्प का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की शाखा परियावां में किया गया, जिसमें ब्लाक मिशन मैनेजर अजय यादव के साथ समूह सखी रेखा, शमा प्रवीन, माया, प्रीती विश्वकर्मा एवं निर्मला उपस्थित रहीं। यहां पर आज महादेव महिला स्वयं सहायता समूह, जय मां काली महिला स्वयं सहायता समूह, शिवाक्षी महिला स्वयं सहायता समूह, कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह, रजनी महिला स्वयं सहायता समूह का सी०सी०एल० कराया गया।