बदायूं: महिला पीएसी बटालियन में जबरन घुसने की कोशिश विरोध पर मारपीट कर किया घायल मुकदम्मा दर्ज
October 05, 2025
बदायूं। मूसाझाग थाने के गाँव सैजनी में बनी महिला पी ए सी बटालियन पर उसावा थाने के गाँव अभिगाँव के आकाश पुत्र हरिभान सुरक्षा सुपर वाइजर के पद पर तैनात है जो 2 अक्टूबर की रात 9 बजे के करीब सुल्तानपुर जिले के गाँव सिरसा के जगवरन यादव सुरक्षा गार्ड है जिसकी ड्यूटी महिला पी ए सी बटालियन के गेट पर तैनाती है जो रात्रि में जबरन महिला पी ए सी बटालियन में घुसने की कोशिश करने लगा जब घुसने का विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारु हो गया और जब नहीं घुसने दिया तो उसने मारपीट कर घायल कर दिया शोर सुनकर आसपास के लोग आये तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया वहीं आकाश ने सुरक्षा गार्ड जगबरन के खिलाफ मुकदम्मा दर्ज कराया है।
.jpg)