बाराबंकी। जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को मासिक बैठक आयोजित हुई।बैठक में संगठन सृजन अभियान को लेकर उत्साह और एकजुटता का माहौल देखने को मिला। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहसिन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद तनुज पुनिया ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा।
सांसद ने संगठन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का जो काम आप कर रहे हैं, वह बताता है कि हमारा संगठन सिर्फ जीवित ही नहीं, बल्कि ऊर्जावान है। जिलाध्यक्ष मोहसिन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर ग्रामसभा में वोटर लिस्ट की समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दल का हो एक भी वोट चोरी न होने पाए।बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा सभी ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
