बाराबंकीः रसोइयों ने दिखाई हुनर की चमक त्रिवेदीगंज की ने मारी बाजी
October 05, 2025
बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता रविवार को उत्साह और उमंग के माहौल में सम्पन्न हुई। मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाली रसोइयों ने जब चूल्हे पर अपने हुनर का जादू बिखेरा तो पूरा परिसर स्वाद और समर्पण की खुशबू से महक उठा।कड़ी प्रतिस्पर्धा में विकास खंड त्रिवेदीगंज की सुशीला देवी प्रथम स्थान पर रहीं। उनके हाथों की बनी तहरी ने निर्णायकों का दिल जीत लिया। पूरेडलई की रामावती द्वितीय तथा सिरौलीगौसपुर की संगीता मौर्या तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 3500 रूपये जबकि द्वितीय में 2500 रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये और प्रमाण पत्र देकर बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष देव पाण्डेय और जिला पंचायत अध्यक्ष राजधानी रावत ने विजेता रसोइयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल ने भोजन के स्वाद के साथ स्वच्छता और रसोइयों के व्यवहार तक को परखा। आयोजन में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने कहा कि ये रसोइयां सिर्फ भोजन नहीं पकातीं, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य और मुस्कुराहट की भी जिम्मेदार हैं। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और भावनाओं से भरे सम्मान के साथ हुआ।
