बरखेड़ा। दीपों के इस पावन पर्व पर नगर पंचायत बरखेड़ा के चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल ने समाज में खुशियां बांटने का सराहनीय उदाहरण पेश किया। उन्होंने नगर के जरूरतमंद और गरीब परिवारों के घर पहुंचकर दीपक, मिठाई और पटाखे वितरित किए, जिससे परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और दीपावली की रौनक हर गलीदृमुहल्ले में बिखर गई। चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल ने कहा कि “नगर पंचायत क्षेत्र में ऐसा कोई घर नहीं रहना चाहिए जहां दीपावली का उत्सव न मनाया जा सके। यह पर्व सबके जीवन में रोशनी, खुशियां और एकता का संदेश देता है।” उन्होंने सभासदों के साथ कई वार्डों में भ्रमण कर गरीब परिवारों को दीपक, मिठाई और उपहार सामग्री दी। उनके इस कदम से जरूरतमंदों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में चेयरमैन भोजवाल ने अपने नवीन कार्यालय पर नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ भी दीपावली का उत्सव मनाया। उन्होंने कर्मचारियों को मिष्ठान और उपहार वितरित कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन ने कहा कि नगर के विकास और स्वच्छता में कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है, और दीपावली का यह पर्व हमें एक-दूसरे के प्रति सहयोग और संवेदना का संदेश देता है।
कार्यक्रम के दौरान सभासदों के साथ नगर पंचायत के लेखाकार नफीस अहमद भी मौजूद रहे। पूरे नगर में चेयरमैन के इस जनसंपर्क और सेवा भाव की सराहना की जा रही है। दीपों की जगमगाहट और मिठास के बीच चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हुए बरखेड़ा में दीपावली का उत्सव खुशियों के संग मनाया गया।
