Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: ओला उबर चालक और मौरंग गिट्टी ट्रेडर निकले चैन स्नैचर...


लखनऊ। पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइमध्सर्विलांस टीम व थाना गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता। थाना गोमती नगर क्षेत्र के दयाल चैराहा से दो शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 49,000 नगदी व दो पीली धातु के गले के टुकड़े बरामद किए गए। एक स्नैचर ओला उबर चालक निकाला और दूसरा मौरंग गिट्टी का ट्रेडर....राजधानी लखनऊ में थाना गोमतीनगर के 2ध्273 विराम खंड निवासी डॉक्टर सोमेंद्र विक्रम सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रोफेसर शैलेंद्र विक्रम सिंह की सोमवार के दिन दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे। जिस पर डॉक्टर सोमेंद्र विक्रम सिंह ने थाना गोमती नगर में लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। 

इससे पहले पिछले महीने की 28 तारीख को थाना गोमतीनगर क्षेत्र के 3 एध्82 विशाल खंड निवासी हीरा लाल यादव पुत्र केशव राम ने भी चैन स्नैचिंग की घटना के संबंध में थाना गोमतीनगर में लिखित शिकायत दी थी। थाना गोमतीनगर पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांसध्क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने दोनों घटना को अंजाम देने का तरीका एक ही पाया और संबंधित मामले में कार्यवाही करना शुरू किया।

घटनाओं के सफल अनावरण हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार थाना गोमतीनगर व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइमध्सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसपर संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। 

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम को पता चला की दोनों घटनाओं में शामिल व्यक्ति दयाल चैराहा गोमतीनगर में मौजूद हैं, जिस पर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सनराइज हॉस्पिटल हरदोई रोड निवासी मजहर पुत्र स्वर्गीय जावेद हुसैन व लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के वजीरबाग झरियन तालाब निवासी फैसल पुत्र राहत अली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो पीली धातु के गले के टुकड़े वजन लगभग 10 ग्राम व 49,000 नगदी बरामद किया गया। 

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्त में मजहर गिट्टी मोरंग ट्रेड का कार्य करता है, वहीं फैसल ओला उबर चालक है। दोनों अपने शौक पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते थे। इसके अलावा दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच अभी की जा रही है। दोनों घटनाओं का सफल अनावरण पर संयुक्त टीम को पुलिस उपायुक्त पूर्वी की तरफ से इनाम भी घोषित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |