गाजीपुरः जमानियां बाढ़ क्षेत्र के संपर्क मार्गों का तत्काल मरम्मत कराए सरकार- मुकेश यादव
October 08, 2025
गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सपा के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने बताया कि जमानियां क्षेत्र में गंगा के बाढ़ से संपर्क मार्ग एकदम जर्जर हो गये हैं। गंगा का पानी तीन बार खतरे के निशान को पार कर गया जिससे कि बाढ़ क्षेत्र में स्थित सभी संपर्क मार्ग जर्जर हो गये हैं। जिससे किसानों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि देवरिया मेन रोड से राजभर बस्ती संपर्क मार्ग, भगीरथपुर मेन रोड से पिपरा संपर्क मार्ग, सब्बलपुर कला बाड़ में बजरंग बली मंदिर संपर्क मार्ग, आदि दर्जनों ऐसे संपर्क मार्ग है जो एकदम जर्जर हो गये हैं। बाढ़ क्षेत्र के गांवों के अंदर खड़ंजा भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मुकेश यादव ने सरकार से मांग किया है कि बाढ़ क्षेत्रों के संपर्क मार्ग और गांवों के अंदर खड़ंजा आदि को तत्काल बनाया जाये जिससे कि किसानों को राहत मिल सके। उन्होने कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में दवा का छिड़काव नही हो रहा है जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रमण रोग फैलने की आशंका है।
.jpg)