लखनऊः मंडलायुक्त लखनऊ ने बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
October 08, 2025
लखनऊ। मंडला आयुक्त लखनऊ विजय कुमार पंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बखशी का तालाब का सुबह 10.37 पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लैब में जाकर यह संज्ञान लिया कि कितनी प्रकार की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होती है और उनकी रिपोर्टिंग कैसे मरीजों तक पहुंचती है जिस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर जेपी सिंह के द्वारा अवगत कराया गया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होर्मोंन्स जांच को छोड़ कर सभी जांच यही की जाती और ऑनलाइन किस प्रकार मैरिज तक पहुंचता है संबंध में जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त श्रैल् पेमेंट आशा पेमेंट तथा एचआरपी रजिस्टर का अवलोकन किया और सभी भुगतान कितना हुआ इस बारे में जानकारी ली डॉक्टर जे पी सिंह ने बताया कि क्योंकि वर्तमान में विगत दो माह से सभी पेमेंट उच्च अधिकारियों की दिशा निर्देशानुसार संबंधित पोर्टल से किया जाना माना है तो नहीं किया गया है रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है और स्पर्श के माध्यम से किया जायेगा..इसके बाद उनके द्वारा ओपीडी में बैठे एक महिला से उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर जब वह गर्भवती थी तो कितनी जांच कराया वह जाना तथा बच्चों का टीकाकरण संबंधी कार्ड देखकर वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की. लेबर रूम सभी महिला वार्ड पुरुष वार्ड इमरजेंसी वार्ड. स्टोर रूम सभी जगह उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे, ओपीडी परचा काउंटर को और बड़ा करने का निर्देश दिया, डिलीवर बाद जितनी महिलाएं एडमिट थी उन से बात किया खाना पुछा वैक्सीनेशन कार्ड देखा और 48 घंटा रूकती है सभी से जानकारी ली। इस दौरान डॉक्टर जेपी सिंह, लखनऊ सीएमओ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
