Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः एक दिवसीय सर्पदंश न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का सीएमओ कार्यालय में किया गया आयोजन! सर्पदंश के मामलों में त्वरित निर्णय लें व इलाज की दिशा में शीघ्र कदम उठाएं


प्रतापगढ़। राहत आयुक्त कार्यालय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सर्पदंश न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय के शास्त्री सभागार में किया गया। जनपद में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 05 क्लीनिकल मास्टर ट्रेनरों द्वारा 25 चिकित्सकों को सर्पदंश न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम भानु चंद्र गोस्वामी राहत आयुक्त के सफल मार्गदर्शन एवं शांतनु द्विवेदी प्रबंधक कार्मिक यूपीएसडी द्वारा कार्यक्रम के सामंजस्य तथा सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम की स्टेट कंसलटेंट काव्या शर्मा द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा तैयार किए जाने तथा जनपद में कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य प्रजापति अपर जिलाधिकारी महोदय (वित्त एवं राजस्व) द्वारा सर्पदंश न्यूनीकरण में चिकित्सकों की भूमिका पर विशेष ध्यान देने एवं सर्पदंश के दौरान क्या करें, क्या न करें पर चर्चा की गई तथा डा0 ए0एन0 प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा बताया गया कि सर्पदंश विषय पर जन जागरूकता के महत्व एवं भ्रांतियां से दूर रहने की आवश्यकता है। स्नेक बाइट मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के चिकित्सकध्मास्टर ट्रेनर डॉ नीरज सिंह, डॉ सुरेश चंद्र, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुधाकर, डॉ रतीश मिश्रा द्वारा सर्पदंश से संबंधित अलग-अलग सेशंस पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि चिकित्सकों के लिये यह अत्यन्त आवश्यक है कि वे सर्पदंश के मामलों में त्वरित निर्णय लें व इलाज की दिशा में शीघ्र कदम उठायें। प्रशिक्षण में विषैला और गैर विषैला सर्पदंश की पहचान के बारे में बताया गया और कहा गया कि हर सर्पदंश जानलेवा नहीं होता, लेकिन पहचान में लापरवाही घातक हो सकती है। रक्तस्त्राव, मांसपेशियों में कमजोरी व सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों की जानकारी दी गयी। अनुपम शेखर तिवारी आपदा विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यक्रम संचालन एवं समन्वय कर सकुशल इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संपादन किया गया। इसी प्रकार दिनांक 09 अक्टूबर को सीएमओ कार्यालय के शास्त्री सभागार में मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद के 25 चिकित्सकों को सर्पदंश न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |