प्रतापगढः मिशन शक्ति के तहत जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
October 08, 2025
प्रतापगढ़। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हव फॉर इम्पावरमेन्ट एवं चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा किया गया जिसमें लगभग 30 नवजात कन्याओं को उपहार दिया गया। उपहार स्वरूप में तौलिया, कपड़ा, बेबी किट एवं पम्पलेट वितरित किया गया। उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को डिस्ट्रिक्ट मिशन कोआर्डिनेटर जया यादव ने विभाग द्वारा संचालित योजनायें जैसे- पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरसिप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय एवं चिकित्सालय के चिकित्सक आदि लोग उपस्थित रहे।
