लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 7 में घर के बाहर खड़े ई रिक्शा लोडर की बैटरी चोर चुरा ले गए, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
विकास पांडे सेक्टर 7 ए वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ में रहते हैं। विकास पांडे ने बताया कि वह बेरोजगार थे, उन्होंने लोन लेकर ई रिक्शा लोडर खरीदा, और अपने परिवार का पालन पोषण करने लगे मई रिक्शा लोडर प्रतिदिन घर के बाहर ही खड़ी होती थी।
पीड़ित ने बताया कि बीती 10 अक्टूबर की रात लगभग 3रू10 पर गलियों में चोरों द्वारा रैकी की गई,और देखा गया कि कोई है या नहीं फिर 3रू18 पर गाड़ी से सारी बैटरी निकाल ली गई, घटना का वीडियो बगल के मकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। पीड़ित का कहना है कि वह इतना सक्षम नहीं है कि दुबारा बैटरी लगवा सके, चोरों से बैटरी बरामद की जाए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
.jpg)