बीसलपुर। महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर बुधवार को बीसलपुर नगर में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि के जीवन और आदर्शों को दर्शाने वाली आकर्षक झांकियों से सजी हुई थी, जो नगर की प्रमुख सड़कों पर निकाली गई। स्वागत मंच पर झांकियों का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी को हलवा वितरण कर प्रसाद के रूप में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव नईम रजा, प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजाराम माथुर, जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय, जिला संयोजक इमरान बाबू, नगर अध्यक्ष मैशाद अली, नगर महासचिव सोहेल अख्तर सहित कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
प्रदेश सचिव नईम रजा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के आदर्श हमें सामाजिक समानता और न्याय की राह दिखाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे वाल्मीकि जी के संदेश को जीवन में उतारें और सामाजिक एकता को मजबूत करें। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव का रूप ले चुका है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और दलित उत्थान के संकल्प का प्रतीक भी बन गया। स्थानीय लोगों ने इसे सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
