शाहबाद: जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मांस की दुकानें हटाने की करी मांग
October 08, 2025
शाहबाद। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल महामंत्री आशिर मियां ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर नगर के मुख्य बाजार में स्थित मांस की दुकानें हटाने की मांग की है। आशिर मियां का कहना है कि रामपुर चैराहे से पानी की टंकी होते हुए कोतवाली जाने वाले रास्ते तक काफी आबादी बसी हुई है और इस रास्ते पर अनेकों मांस की दुकाने हैं। जिस कारण इस मार्ग से गुजरने पर लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है आशिर मियां ने निवेदन किया है कि मांस की इन दुकानों को बस्ती से दूर अन्यत्र स्थापित किया जाए ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना न करना पड़े।
.jpg)