प्रतापगढः गोपाल मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया अधिवक्ता का जन्मदिन
October 07, 2025
प्रतापगढ़। जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भारतीय भाषा अभियान के जिला सहसंयोजक राजा राम सरोज का जन्मदिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश,जिला प्रचारक प्रवीण कृष्ण के सानिध्य में अभियान के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की मौजूदगी में 73 वाँ जन्मदिवस गोपाल मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभाग प्रचारक ओम प्रकाश व जिला प्रचारक प्रवीण कृष्ण ने अधिवक्ता राजा राम सरोज का मुंह मीठा करा अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सुख-शांति मान -सम्मान और दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भावुक हुए राजाराम सरोज ने कहा कि विभाग प्रचारक ओम प्रकाश व जिला प्रचारक प्रवीण कृष्ण ने आज मेरे 73 वें जन्मदिन को जीवन काल का यादगार और ऐतिहासिक बना दिया है। मेरे जीवन काल का यह पहला अवसर है,जो इतना मान सम्मान प्यार आशीर्वाद मिला है। इसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, नगर प्रचारक विवेकानंद,अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य किरण बाला सिंह, भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता,सह संयोजक सतीश दूबे,अभिषेक शर्मा, अधिवक्ता परिषद महामंत्री शिवेश शुक्ला,तहसील सदर के संयोजक राहुल सिंह,सहसंयोजक विजय पांडेय,आशीष गुप्ता,शिवकुमार पुष्पजीवी,वीर गौरव सिंह,आकाश, आरव,डब्बू ,राहुल मौर्य आदि मौजूद रहे।
