तालग्राम/ छिबरामऊ/ कन्नौज । पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत मिले शव का सफल अनावरण करते हुए 02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अपराधी मनीष गुप्ता को 03 साथियों सहित किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार,आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा बरामद ।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में थाना तालग्राम पुलिस ,निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम एवं उ0नि0 देवेश कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम उ0नि0 शशिकान्त कनौजिया थानाध्यक्ष तालग्राम।उ0नि0 दिनेश कुमार उ0नि0 ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह कां0 गबरूद्दीनकां0 अनूप शर्मा थाना आरक्षी चालक सतेन्द्र कुमार निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम उ0नि0 देवेश कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम -हे0कां0 मनोज सिंह सिंह एस0ओ0जी0 टीम -हे0का0 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम हे0कां0 दुष्यन्त यादव सर्विलान्स टीम हे0कां0 तेजप्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम हे0कां0 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम हे0कां0 अजय सिंह सर्विलान्स टीम कां0 शिवराज यादव सर्विलान्स टीम -का0 मनीष कुमार सिंह एस0ओ0जी0 टीम का0 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम -कां0 यगन एस0ओ0जी0 टीम कां0 गौरव एस0ओ0जी0 टीम कां0 दीपक सर्विलान्स टीम कां0 शुभम बालियान सर्विलान्स टीम कां0 अभिषेक सर्विलान्स टीमद्वारा एक युवक की हत्या कर शव को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे 179 किमी0 के पास सर्विस रोड के पास फेकनें की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अभियुक्तगण 1-मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता नि0 कचहरी टोला थाना व जनपद कन्नौज, 2-मुहीन पुत्र सफरूद्दीन नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद कन्नौज, 3-याकूब पुत्र इशहार नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद, 4- एक बाल अपचारी को एक्सप्रेस-वे पुलिया बहद क्षेत्र ग्राम गोवा थाना तालग्राम 181 किमी0 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार यू0पी0 74 एन 4900,आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा 12 बोर मय कारतूस के बराबर किया गया
