कन्नौज : पूर्व विधायक द्वारा आयोजित पीडीए पंचायत में उमड़ी लोगों की भीड़
October 10, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं समाजवादी सरकार के दौरान किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी प्रतिदिन अपने आवास पर आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। समाजवादी पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए पूर्व विधायक द्वारा गुरुवार को पीडीए पंचायत आयोजित की गई जिसमें उपस्थित लोगों की समस्याओं को पूर्व विधायक ने सुना एवं उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी द्वारा मौजूद कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से कमर कस लें और क्षेत्र में घूम घूम कर समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं समाजवादी पार्टी की सरकार मे कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों का प्रचार और प्रचार करें। इस अवसर पर बलबीर यादव रोहित यादव अरविंद शुक्ला बाबा रामचंद्र अजीत ठाकुर अशोक कुमार दिलीप बॉथम मुजफ्फर खां आकिल खां मो0 शान मौजूद रहे।
