बीसलपुरः तालाब से निकलकर मगरमच्छ गांव पहुंचा, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी! वन विभाग की टीम ने पकड़कर तालाब में छोड़ा, विधायक ने की तत्परता से कार्रवाई
October 10, 2025
बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकापुर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में भगदड़ जैसे हालात बन गए। ग्रामीण देवदत्त शर्मा के मकान के पास मगरमच्छ के पहुंचने की सूचना मिलते ही लोगों ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विवेक वर्मा को भी मामले से अवगत कराया। विधायक ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर मौके पर टीम भेजने के निर्देश दिए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। टीम ने बाद में उसे पास के जलाशय में छोड़ दिया। मगरमच्छ पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और विधायक की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
