शाहबाद: जान से मारने की नियत से वादी के भतीजे के सिर पर तलवार व रॉड से वार करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
October 21, 2025
शाहबाद। बीती 19 अक्टूबर को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण रंजीत यादव,संजीव यादव, राजकुमार यादव, निर्दोष यादव,कमल सिंह,राजवीर,गौस मोहम्मद,एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के भतीके की कार को रास्ते में रोककर प्रमोद के साथ गाली गलौच करते हुये मारपीट करना, जान से मारने की नियत से वादी के भतीजे के सिर पर तलवार व रॉड से वार कर गम्भीर चोट पहुंचाना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना शाहबाद पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था मंगलवार को मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त राजकुमार यादव निवासी ग्राम चकरपुर कदीम थाना शाहबाद रामपुर को पुराना रामपुर रोड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतिशय जैन आरक्षी साहब सिंह आरक्षी नफासत अली शामिल रहे।
