शाहबाद: दियों की रोशनी से नहाया दीपों का त्योहार दीपोत्सव! लाखों की आतिशबाजी में लगी आग
October 21, 2025
शाहबाद। दीपों का त्योहार दीपोत्सव नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। परिवार के सभी लोग अपने-अपने घरों में सुबह से ही सफाई व्यवस्था में लग रहे। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने घर के आंगन में विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोलिया बनाई और घर के दरवाजों को गेंदे व गुलाब आदि के फूलों से सजाया। घर की दीवारों पर रंग बिरंगी झालरे में लगाई गई थी। शाम होते ही सर्वप्रथम मां लक्ष्मी और गणेश भगवान का पूजन हुआ और घी के दिए जलाकर घर के प्रत्येक कमरे में दीयों की रोशनी की गई। इसी बीच बच्चों ने आतिशबाजी का भी खूब आनंद उठाया। नगर में लाखों रुपए की आतिश बाजी में आग लगा दी गई। किसी ने फुलझड़ियां जलाईं तो किसी ने अनार बम, किसी ने चकई चलाई तो किसी ने तेज आवाज वाले पटाखों का भी इस्तेमाल किया। परंतु अधिक जागरूकता की वजह से तेज आवाज वाले पटाखों में इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले कमी दिखाई दी। दीपावली पर असमंजस की स्थिति की वजह से सोमवार और मंगलवार दोनों ही दीपावली मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे के परिवार में सुरूख, संपन्नता और खुशहाली का भंडार भरने की माता लक्ष्मी और भगवान गणेश से कामना भी करी।
