शाहबाद: नागवार गुजरी मार्ग पर रखी ईंटें घर के अंदर रखने की बात, हुई मारपीट
October 21, 2025
शाहबाद । ग्राम ऊंचा गांव निवासी रंजीत पुत्र रामपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर ऊंचा गांव निवासी अपने चाचा और भतीजों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रंजीत के अनुसार वह सोमवार की सुबह लगभग दस बजे अपने घर के बाहर मार्ग पर रखी ईटों को अपने घर के अंदर रख रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा यादराम, बृजेश और भतीजे सर्वेश , संतोष वहां आए और घर के अंदर ईंटे रखने का विरोध करते हुए उसे गंदी-गंदी गालियां देना प्रारंभ कर दिया। आरोप है कि गालियां देने से मना करने पर चारों लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की । पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाही भी शुरू कर दी।
.jpg)