गौरीगंज: मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि! सपा कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
October 10, 2025
गौरीगंज/अमेठी। गौरीगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पद्मभूषण से सम्मानित, गरीबों के मसीहा, समाजवादी आंदोलन के पुरोधा एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की। उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित किया।कार्यक्रम के अंत में नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया और उनके समाजवादी सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया, जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि नेताजी ने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, किसानों, मजदूरों और समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। उनके आदर्शों और समाजवादी विचारधारा से प्रेरणा लेकर हमें सामाजिक न्याय और समता के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।एडवोकेट राजेश मिश्रा ने कहा, मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीब, किसान और नौजवान के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने सत्ता को जनसेवा का माध्यम बनाया, और आज भी उनकी विचारधारा हर समाजवादी कार्यकर्ता के दिल में जीवित है। इस अवसर पर महामंत्री अरशद अहमद, यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
