पीलीभीतः डीएपी खाद किसानों को नही मिली तो किसानों को उठानी पड़ेगी परेशानी
October 04, 2025
पूरनपुर। पूरनपुर तहसील के किसान नेता शनिवार को अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री बलजिंदर सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि अन्नदाता किसान यूनियन द्वारा किसानों को खाद यूरिया की धान की फसल में किल्लत बनी रही थी। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो सकी थी। अब किसान लाही,आलू, मटर और गेहूं की फसलों की बुवाई की जाएगी। जिले में डीएपी और एनपीके खाद उपलब्ध नहीं है।जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में वताया गया है कि उक्त फसलों व गेंहू व गन्ने की फसलों को डीएपी खाद न मिलने पर वुवाई प्रभावित हो जाएगी। जिससे किसानों की समय पर फसल नही लग पाएगी। पत्र में कहा गया है कि धान के पंजीकरण सत्यापन अभी से ही 30 कुंतल प्रति एकड़ से कराए और आवेदन करने के बाद लेखपाल या तहसील के स्वयं किसान की भूमि के आधार पर सत्यापन कराए जाने की मांग की है। चार अक्टूबर के बाद भी धान के पंजीकरण का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। जिससे किसान अपना धान औने पौने दामों में राइश मीलो और आढतियों पर बेच रहे हैं,दिसंबर माह में धान पंजीकरण 30 कुंटल का सत्यापन जो होता है,उसका बिचैलिए को सीधा लाभ मिलता है। पांच अक्टूबर से 30 कुंटल का सत्यापन कराए जाने की मांग उठाई है। जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके,जनपद की सभी मार्गों एवं धर्म कांटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग उठाई है। इसके अलावा अन्य किसाने की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों से मांग की गई है।
.jpg)