पीलीभीत। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय योजना के तहत शहर में स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का शनिवार को लोकार्पण किया गया।जाटों चैराहा के निकट स्थित मौर्य मंदिर के पास बने इस शौचालय का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने फीता काटकर किया। लोकार्पण के दौरान मोहल्ला सरफराज खां और पकड़िया के निवासियों ने पालिकाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान भारत माता की जय के गगनभेदी नारे भी लगाए गए।
कार्यक्रम में सभासद राशिद हुसैन, साकेत सक्सेना, वतन दीप मिश्रा, विपिन कुमार राजू फौजी, निर्मल सिंह टीटू, विकास बाबू, अनस अंसारी, राम औतार मौर्य, सेवाराम मौर्य, भजनलाल, अशर्फीलाल मौर्य, कमलेश वर्मा, विनय मौर्य, आकाश मौर्य, अखिलेश, सोनू, राकेश मौर्य और प्यारेलाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पालिका प्रशासन का कहना है कि इस शौचालय के निर्माण से आसपास के मोहल्लों के लोगों को स्वच्छता की बेहतर सुविधा मिलेगी और खुले में शौच की समस्या पर रोक लगेगी।
