बाराबंकीः दलितों, पिछड़ों और शोषितों की आवाज बने नेता जी- राकेश वर्मा
October 10, 2025
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि कस्बा फतेहपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने ‘धरतीपुत्र’ नेताजी को याद किया।रेलवे स्टेशन रोड स्थित पूर्व सभासद विजय यादव के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कारागर मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि नेताजी ने सदैव दलितों, पिछड़ों और शोषितों की आवाज बुलंद की। वे किसानों के सच्चे हितैषी थे और मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में चुंगी टैक्स समाप्त किया। सैफई के अखाड़े से शुरू हुआ उनका संघर्ष बड़े-बड़े राजनेताओं पर भारी पड़ा। उन्होंने कभी प्रतिशोध की राजनीति नहीं की और हम सबके लिए प्रेरणास्रोत बने।राकेश वर्मा ने कहा कि नेताजी ने जिन लोगों को दिल्ली और लखनऊ का रास्ता नहीं मालूम था, उन्हें सांसद और विधायक बनाया। आज उनका न होना हम सभी के लिए दुःख की बात है। उनकी पुण्यतिथि पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई, सपा प्रदेश सचिव डॉ. विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य कुंदन रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू, रामसमुझ यादव, महेंद्र पाल सिंह, दिनेश वर्मा, महिला सभा अध्यक्ष शकीला बानो, विनीत सिंह, शाहिद समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
