बाराबंकीः आप पार्टी के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपा ज्ञापन! सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग
October 10, 2025
बाराबंकी। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को देश के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर तत्काल हस्तक्षेप और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने इस कृत्य को न केवल संवैधानिक पद का अपमान बताया, बल्कि इसे न्यायपालिका और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूल विचारधारा पर हमला करार दिया।जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गये ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि यह घटना एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है, जिसके पीछे समाज में विभाजन फैलाने वाली ताकतें सक्रिय हैं। पार्टी ने कहा कि आरोपी द्वारा खुलेआम टीवी पर किए गए बयान और सोशल मीडिया पर सीजेआई के खिलाफ अपमानजनक सामग्री इसका प्रमाण हैं।आप के जिलाध्यक्ष जुगराराज सिह ने भाजपा नेतृत्व और केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इसे नफरत फैलाने वालों को संरक्षण देने की मानसिकता बताया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि घृणित बयान देने वाले व्यक्तियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हो रहा है, जिससे संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा खतरे में पड़ रही है।
