प्रतापगढ़। मिशन शक्ति कार्यक्रम 5.0 के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड आसपुर देवसरा एवं नगर पंचायत ढकवा में डॉ अनिल पाण्डेय, डॉ प्रिया चि०अ० आयुर्वेद एवं डॉ विद्या सागर चि०अ० होम्योपैथिक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस चिकित्सा शिविर में स्थानीय जनता को आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर का नेतृत्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुमन कुशवाहा एवं होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. ममता सचान ने किया। इस अवसर पर आयुष विभाग (आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथिक) के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जाँच कर उचित परामर्श दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त किया। शिविर के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों के महत्व के बारे में जागरूक भी किया गया। आयुष विभाग द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर आम जनता को सुलभ एवं प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
