तिलोई: गजब की माया! सामुदायिक शौचालय बंद, दावा फेल! खुले में शौच को मजबूर लोग, जिम्मेदार कौन ?
October 09, 2025
तिलोई/अमेठी। अमेठी जिले के तिलोई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा भदमर में पांच वर्ष पहले बना सामुदायिक शौचालय आज तक चालू नहीं हो सका है। इसके कारण ग्रामीणों को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण,सर्वेंद्र प्रताप, सूरज , अखिलेश और महेंद्र के अनुसार शौचालय की हालत बेहद खराब है। इसके अंदर आवारा कुत्ते और असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। यदि यह शौचालय चालू हो जाता, तो ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलती।गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर सुलभ शौचालय उपलब्ध कराने का दावा करते हैं, वहीं ग्राम भदमर में सरकारी नियमों की अनदेखी साफ दिख रही है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
