संग्रामपुर: करवाचैथ पर महिलाओं ने की जमकर खरीददारी! मेंहदी और ब्यूटीपार्लर दुकादारो की रही बल्ले बल्ले, बाजार दिखे गुलजार
October 09, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र की विभिन्न बाजारों में करवाचैथ को लेकर बाजार गुलजार दिख रहे हैं। महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। महिलाओं के साज-सज्जा समान, सिन्दूर,चुनरी मिट्टी के करवे, छलनी,पूजा थाल, मिठाईयां और साड़ियों की दुकानदारी खूब होती दिखी। ब्यूटी पार्लर, मेंहदी कलाकार, और कास्मेटिक की दुकानों में लम्बी कतार लगी रही।विशेष रूप से साड़ियां ,बिंदी, चूड़ी ,व मिठाई की अधिक मांग रही। बाजारों में गुलाबजामुन, रसगुल्ला,बर्फी की बिक्री अधिक रही कालिकनधाम के दुकानदार ददन जयसवाल ने बताया कि करवाचैथ को लेकर आज विभिन्न प्रकार कि मिठाई की बिक्री अधिक रही। कॉस्मेटिक दुकान दार राजेश सिंह, विजय सिंह, शंकर जयसवाल ने बताया कि इस बार करवाचैथ को लेकर महिलाओं मे अधिक उत्साह रहा।साड़ी विक्रेता, रत्नेश सिंह ने बताया पिछली बार से अधिक साड़ी की बिक्री रही वहीं बब्बन जयसवाल ने बताया चुनरी की विक्री कम नहीं रही यहां तक कि फल विक्रेता शंकर गुप्ता ने बताया कि आज केला और सेव की विक्री प्रतिदिन की अपेक्षा अधिक रही कालिकन धाम मे दो-तीन ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की अधिक भीड़ लगी रही।इसी तरह क्षेत्र के मिश्रौली माफी, टीकरमाफी,विशेषरगंज बाजार,शीतलागंज बाजार, बड़गांव, डेवणसा, सहित सभी बाजारों में सुहागिनों के खूब खरीददारी की और मेंहदी और ब्यूटीपार्लर की बल्ले-बल्ले रही।
