संग्रामपुर:दोपहर तक चली ओपीडी, बुखार जुखाम के मरीज का लगा तांता
October 08, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सरकारी अवकाश होने के उपरांत दोपहर तक स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रही जिसमें सैकड़ो मरीज आकर अपनी मर्ज दिखाकर मुफ्त जांच और मुफ्त दवा ली। अमेठी जिले के सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह के निर्देश पर अवकाश के दिन भी दोपहर तक ओपीडी चलाई गई है। संग्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में दोपहर तक ढाई सौ से अधिक मरीज आए जिनका स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर संतोष सिंह द्वारा किया गया कुछ मरीजों को लाइव के तहत जांच की गई। हड्डी और टीबी के मरीजों का मनोज कुमार द्वारा एक्स-रे किया गया। और अस्पताल में 23 मरीज भर्ती करके ईलाज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य के संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सरकारी अवकाश दिन भी सीएमओ के निर्देश पर दोपहर तक ओपीडी चलाई जाती है इसी क्रम में आज दोपहर तक ढाई सौ मरीज अस्पताल में देखे गए जिसमें 35 मरीज का लाइव के तहत जांच की गई 15 मरीज का एक्सरे किया गया। 23 मरीज अस्पताल में भर्ती करके ईलाज किया गया। उन्होंने बताया सभी मरीजों को समुचित इलाज मुफ्त दवा व मुफ्त जांच की गई। उन्होंने बताया कि यदि दोपहर तक ओपीडी न चलाई जाती तो करीब ढाई सौ मरीज परेशान रहते। दोपहर तक की ओपीडी में चिकित्सक , फार्मासिस्ट, एक्स-रे ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय आदि स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।
