- स्वास्थ्य सुविधाओं को बताया प्राथमिकता
- संजय गांधी अस्पताल को मिली सांसद निधि से सौगात
अमेठी। अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार को संजय गांधी अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देते हुए कार्डियोलॉजी विभाग के अंतर्गत (सीटीवीएस) कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी यूनिट और हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने इस अस्पताल को ग्रामीण अंचल का एक उत्कृष्ठ हॉस्पिटल बताया। इस उद्घाटन से संजय गांधी अस्पताल में दिल से जुड़ी जटिल सर्जरी की सुविधा अब अमेठी और आसपास के लोगों को उनके घर के करीब ही मिल सकेगी, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, हाईमास्ट लाइट लगने से परिसर में रात के समय भी बेहतर रोशनी की व्यवस्था हो गई है।सांसद ने कहा कि यह हॉस्पिटल ग्रामीण अंचल का उत्कृष्ठ हॉस्पिटल है क्योंकि मैं स्वयं इसकी पूरी की पूरी डे वन से... सारी चीजें जानता हूं। कहा कि सांसद निधि में प्रावधान है कि वे हॉस्पिटल को कुछ दे सकते हैं, इसलिए वह मैक्सिमम लिमिट देखेंगे कि अस्पताल के लिए क्या सहयोग कर सकते हैं। इस दौरान संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट डिप्टी सी ई ओ एसके जैन, सीओओ अवधेश शर्मा, डॉक्टर सतेंद्र कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।ज्ञात हो गत वर्ष ही हृदय रोग की शुरुआत संजय गांधी अस्पताल में हुई थी अब तक 588 केसेज को सफलतापूर्ण उपचार किया जा चुका है। अस्पताल प्रशासक श्री मनोज मुट्टू जी ने कहा की उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना ही हमारी प्राथमिकता है इसी तारतम्य में शीघ्र ही केंसर विभाग को अपग्रेड करने पर हम कार्य कर रहे है।
