जगदीशपुर/अमेठी। नवरात्रि से चल रही पूजा अर्चना व हवन करने के बाद माँ दुर्गा की निकाली गई शोभायात्रा में भक्तों का जनसैलाब उमड पडा जो माँ के जयकारे के साथ अबीर गुलाल उडाते हुए गाजे बाजे से लैस भक्तगण माँ की मूर्ति के साथ विसर्जन हेतु आदि गंगा गोमती घाट को प्रस्थान किया। विकास खंड के अंतर्गत जगदीशपुर कमरौली रानीगंज वारिसगंज आनंद नगर चैधीपुर नौडाड उत्तर गांव सरेसर उतेलवा आदि स्थानो पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना के उपरांत भक्तगणो का समूह शाम के समय गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उडाते जगदीशपुर स्थित पुलिस बूथ चैराहे से होते हुए नम आंखों से माँ की मूर्ति विसर्जन करने हेतु गोमती घाट रवाना हुए। इस मौके पर विधायक सुरेश पासी, गौरव सिंह राकेश विक्रम सिंह, डॉ जे पी गुप्ता, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबंद बनाये रखने के लिए एसडीएम अभिनव कनौजिया, क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह, जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव, कमरौली थानाध्यक्ष मुकेश पटेल, मोहन गंज प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, इंहौना थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह,शहीद स्मारक थानाध्यक्ष तनुज पाल , महिला थानाप्रभारी कंचन सिंह,समेत भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा।