बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, थाना बिल्सी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
10 अक्टूबर 2025 को लगभग सुबह 9रू40 बजे, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा नरैनी चैराहा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन, जिस पर ष्अमर उजाला प्रेसष् लिखा है, संदिग्ध रूप से उघैती की ओर से आ रही है। कुछ देर बाद जैसे ही वह पिकअप चैराहे पर पहुंची, पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया।
पुलिस को देखते ही पिकअप चालक ने वाहन को तेज गति से बिल्सी की ओर भगाने की कोशिश की। इसी दौरान पिकअप में बैठे दो व्यक्तियों ने खिड़की से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर गाड़ी को बड़नोमी तिराहा पर घेरकर रोका और चार अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने चैंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे मछली विक्रेता होने का दिखावा कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये लोग दिन में अलग-अलग स्थानों पर मछली बेचते और रात में सुनसान इलाकों में घुसकर घरों की दीवार फांदकर चोरी करते थे। चोरी के बाद वे इसी पिकअप से भाग निकलते, जिस पर ष्प्रेसष् लिखा होने से किसी को शक नहीं होता।
अभियुक्तों ने थाना उझानी, हरदासपुर और पिण्डोल में हाल ही में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। थाना बिल्सी पर ग्राम हरदासपुर में हुई चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 376ध्25 व ग्राम पिण्डोल में मु0अ0सं0 377ध्25 के अंतर्गत बीएनएस की धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा धारा 109 बीएनएस, 3ध्25ध्27(1-ठ)(ं) आयुध अधिनियम के तहत मु0अ0सं0 402ध्25 दर्ज कर लिया है। प्रयुक्त पिकअप वाहन न्च् 25 क्ज् 5910 को सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस सफलता के बाद बिल्सी पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।
