तिलोई:सड़क हादसे में एक मौत, एक गंभीर
October 08, 2025
तिलोई/अमेठी। बुधवार की अपराह्न करीब तीन बजे रायबरेली अयोध्या मार्ग पर मोहनगंज कोतवाली अंतर्गत पूरे लंगड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की टक्कर में 45 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक को गंभीर चोटे आई हैं। जानकारी के मुताबिक पूरे मुकुंद मजरे रमई निवासी महेश कुमार वर्मा पुत्र तुलसीराम वर्मा उम्र करीब 45 वर्ष अलाईपुर चैराहे पर कास्मेटिक की दुकान चलाते थे। बुधवार की अपराह्न महेश कुमार मोहनगंज चैराहे से दवा लेकर अलाईपुर लौट रहे थे।पूरे लंगड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप वह मोटरसाइकिल में तेल डलवाने के लिए मुड़े। स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान मटेरवा की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे अलाईपुर निवासी शिवकांत पुत्र राम अवध ने ट्रक को ओवरटेक किया।जिससे नियंत्रण खोकर वह महेश कुमार की मोटरसाइकिल में ठोंक दिया।इस दुर्घटना में महेश कुमार वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि शिवकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुए शिवकांत को आनन फानन एंबुलेंस के माध्यम से लोधवरिया स्थित दो सौ वेड अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज म्रतक की पत्नी रामावती की तहरीर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।महेश वर्मा की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।पत्नी रामावती का रो-रोकर बुरा हाल है।
