तिलोई:सऊदी अरब में युवक की सड़क हादसे में मौत
October 08, 2025
तिलोई/अमेठी। जिले के तिलोई ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर मजरे ढोढ़नपुर निवासी समीर गुर्जर पुत्र हाजी सत्तार उम्र करीब 28 वर्ष की सउदी अरब में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक समीर तकरीबन 22 माह से सऊदी अरब के दम्माम शहर में रहकर ट्राला ट्रक चलाता था।जहां मंगलवार को सड़क दुघर्टना में उसकी मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक समीर 5 भाईयों में सबसे छोटा था।समीर की शादी तकरीबन 3 वर्ष पहले हुई थी।उसकी एक पुत्री है।समीर की मौत से परिवार में शोक का माहौल है।परिवार के सदस्य समीर के शव को भारत लाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि शव भारत पहुंचने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।
