महिला को छूते हुए निकल गया ट्रैवलर, आगे जाकर पलटा
October 06, 2025
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को बचाने के चक्कर में टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जबकि महिला सुरक्षित बच गई है। फिलहाल घायलों को अस्पातल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंपो ट्रैवलर चालक ने सड़क पार कर रही महिला को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैवलर महिला को छूता हुआ निकल गया और आगे जाकर पलट गया।
दरअसल, पूरा मामला दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक का बताया जा रहा है। यहां अलादंगडी में एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पार कर रही महिला को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गया और थोड़ी दूर जाकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक यह टेंपो ट्रैवलर गुरुवयनकेरे से अलादंगडी की ओर तेज गति से जा रहा था। तभी एक महिला ने अचानक सड़क पार करने की कोशिश की। सड़क पार कर रही महिला को टकराने से बचाने के लिए, चालक ने गाड़ी मोड़ दी। हालांकि, टेंपो ट्रैवलर फिर भी महिला को छूता हुआ निकल गया और थोड़ी दूर जाकर पलट गया।
इस घटना में टेंपो ट्रैवलर महिला को छूता हुआ निकल गया, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। हालांकि महिला को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया और फिर सड़क किनारे लेकर गए। फिलहाल महिला को गंभीर चोट नहीं लगी है। इसके अलावा टेंपो ट्रैवलर के पलटने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रैवलर के चालक को भी चोट लगी है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
