लखनऊ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी काकोरी और महिलाहाबाद का किया निरीक्षण
October 24, 2025
लखनऊ। दिल्ली से बिहार जा रही बस बृहस्पतिवार को आगरा एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी द्य जिसमें 32 मरीज घायल हो गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी?) काकोरी भेजा गया था था द्य इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.बी.सिंह ने शुक्रवार को सीएचसी काकोरी का भ्रमण किया द्य सीएचसी अधीक्षक डॉ. के.डी.मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया की दुर्घटना में 32 लोगों को मामूली चोटें आयीं थीं जो प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी आये थे द्य प्राथमिक उपचार और दवा देने के उपरांत वह गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए द्य इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी काकोरी का जायजा लिया और सीएचसी अधीक्षक को लोगों को बेह्स्त्र स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के के लिए निर्देशित किया द्य सीएचसी के विभिन्न रजिस्टर और रिकार्ड्स का अवलोकन किया द्यइसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी मलिहाबाद का औचक निरीक्षण किया द्य उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर सहित अन्य रिकॉर्ड देखे द्य उन्होंने ओपीडी., आई.पी.डी., ऑपरेशन थिएटर, वार्ड आदि का निरिक्षण किया द्य उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बात कर अस्पताल में मिलने वाले स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली द्य सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार को अस्पताल परिसर व् उसके आस पास साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए द्य जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों और आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान करने के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया द्यमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना विभाग की प्राथमिकता है द्य शत प्रतिशत क्षेत्रीय जनसँख्या सीएचसी पर मिले वाली सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिये जरूरी है कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकरी हो द्य इसलिए क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी जाएँ } उनका प्रचार प्रसार किया जाये द्य साथ ही सीएचसी पर आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ चिकित्सक और सीएचसी स्टाफ का व्यवहार संतुलित हो द्य इससे लोगों का सरकारी तंत्र पर विश्वास बढ़ेगा ।
