प्रतापगढः अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित हुए प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र! कड़ी मेहनत दृढ़ संकल्प का परिणाम,शिक्षक राजेश दुबे
October 05, 2025
प्रतापगढ। शनिवार को जनपद के लोकमान्य तिलक इण्टर कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् के तत्वावधान में एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई थी स जिसमें उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक देव कृष्ण शर्मा व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा की उपस्थिति गरिमामयी रही इस अवसर पर राम राज इंटरमीडिएट कॉलेज पट्टी के आदर्श प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र जी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया गया स इस दौरान विद्यालय के शिक्षक महेंद्र शुक्ल, सतीश पांडे, राकेश मिश्र, राजेश दुबे, नीलाभ मिश्र, प्रमोद दुबे, सुरेश मिश्र, प्रशस्त प्रकाश दत्त मिश्र ,उमापति पाल पंकज तिवारी, नागेंद्र सिंह,उमाकांत तिवारी, विनोद मिश्र, अमित बरनवाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई के साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की स इसी क्रम में शिक्षक राजेश दुबे ने कहा कि यह आपका आसाधारण कौशल और विद्यालय के सम्मान के प्रति अटूट समर्पण आपके समर्पण से ही आपको यह प्रभावशाली उपलब्धी हासिल हुई स आज विद्यालय पूरे मंडल में सम्मान की दृष्टि से जाना जाता है इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के पीछे आपके कुशल नेतृत्व एवं गुरुजनों का पूर्ण सहयोग और आपकी कड़ी मेहनत लगन एवं दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि विद्यालय में छात्र संख्या पठन-पाठन एवं अनुशासन पूरे जनपद का प्रेरणा स्रोत बना हुआ है कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया स कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अरुण मिश्रा ने किया
