प्रतापगढ़। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक भरत मिलाप एक बार फिर ऐतिहासिक रहा। शाम से ही राम भक्तों का रेला उमड़ पड़ा था। रात में जब राम दल पर प्रभु श्री राम,लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी महाराज के साथ रथ पर सवार होकर निकले। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने आरती- पूजन कर भरत मिलाप की चैकियां व दलों का शुभारंभ किया। पूरा शहर रंगीन लाइटों से प्रकाशमय था। विद्युत लाइटों को देखने के लिए लाखों राम भक्तों का रेला नगर में उमड़ पड़ा था। चैकियों का प्रदर्शन पूरी रात चलता रहा। जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय जी के निर्देश पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। हजारों की संख्या में पुलिस अधिकारी, प्रशासन के अधिकारीगण के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। जिससे लाखों की भीड़ ने भरत मिलाप की लाइट, चैकियों का भरपूर आनंद लिया। सब सुरक्षित पर्व को मना कर अपने-अपने घरों को गये। सुबह भरत चैक पर प्रभु श्री राम भरत से मिलने पर उपस्थित राम भक्तों की आंखें नम हो गई। ऐतिहासिक भरत मिलाप के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी सर व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर सर ने प्रभु सहित चारों भाइयों की विधि विधान से पूजन कर आरती उतारी।
श्री रामलीला समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल ने अंगवस्त्र व मां बेल्हा देवी का चित्र देकर जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय को सम्मानित किया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा, उप जिलाधिकारी सदर नैंसी सिंह , उप जिलाधिकारी रानीगंज, उप जिलाधिकारी लालगंज, उप जिलाधिकारी पट्टी, उप जिलाधिकारी कुंडा, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी व सीओ रानीगंज, सीओ पट्टी, सीओ लालगंज, सीओ कुंडा, सीओ सदर, सीओ लाइन, शहर कोतवाल यातायात प्रभारी, एलाऊ इंस्पेक्टर, ईओ नगर पालिका, एसडीओ विद्युत, जेई विद्युत,आग्नि शमन अधिकारी, चैकी प्रभारी मकन्दूगंज आदि अधिकारियों ने आरती की। श्री रामलीला समिति ने सभी को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।आरती करने वालों में अतिथिगण के रूप में विधायक सदर राजेन्द्र मौर्य,जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव, विभाग प्रचारक ओमप्रकाश जी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, श्री रामलीला समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश प्रताप दिन्नू ,मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजेंद्र केसरवानी, पंकज शुक्ला, सुरेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रदीप होंडा, राजेश उमरवैश्य, दीपेन्द्र एडवोकेट, गुड्डू सिंह भैया, विवेक यादव, राजू शर्मा, धर्मेंद्र चैरसिया, तेजस गुप्ता, छेदीलाल, देवानंद, परमानंद मिश्रा, धमेंद्र सिंह, अनिल केसरवानी,रोहित राज उपस्थित रहे।
श्री रामलीला समिति के संरक्षक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य व अध्यक्ष संजय खंडेलवाल ने ऐतिहासिक भरत मिलाप दशहरा व 15 दिनों तक निकाली गई दैनिक शोभायात्रा सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, मीडिया परिवार, राम भक्तों का रामलीला समिति के सभी पदाधिकारीयों का, सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए हनुमान जी महराज से प्रार्थना की अपनी कृपा सभी भक्तों पर बनाए रखें। ऐतिहासिक भरत मिलाप में सभी धर्म के लोगों ने सहभागिता कर सद्भावना, भाईचारे, आस्था का प्रतीक बनकर एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब कायम की।सभी के प्रति श्री रामलीला समिति आभार ज्ञापित करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप केसरवानी, मनीष केसरवानी, राजेश उमरवैश्य, संजय जैन, दीपेश एडवोकेट, प्रहलाद खंडेलवाल, निहाल सिंह, अनुराग सिंह, रोहित उमरवैश्य, रोहित राज, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राजू शर्मा, संतोष कुमार, अभिषेक गौतम, छेदीलाल, देवानंद, विवेक यादव, वेंकटेश अग्रवाल, गंगू शर्मा, पंकज शुक्ला, शिवम खंडेलवाल, अवनीश, रोहित, तेजस गुप्ता, बंटी नेता, विष्णु सोनी, नंदू ,अभिषेक कश्यप, मारुत सोनी, सारसद सिंह, राहुल सोनी, राजू शर्मा,धर्मेंद्र चैरसिया, दीपेंद्र कुमार मिश्र, राकेश सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, हर्षवर्धन सिंह, हर्ष ठाकुर, आकाश रावत, रोहित पांडे, अजय कसौधन,अतिरेक कश्यप, अभिषेक कश्यप, आकाश कनौजिया, रोहित, अनुराग सिंह, अजय मिश्रा, अभिनव उपाध्याय आदि शामिल रहे।
