प्रतापगढः आरएसएस ने एक सदी तक सेवा समर्पण और राष्ट्र आराधना के आदर्शों को अक्षुण्य रखा-विभाग प्रचारक ओम प्रकाश
October 05, 2025
प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के रूपापुर बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने श्रीविजया दशमी एवं शस्त्रपूजन कार्यक्रम का आयोजन कर पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम को लेकर नगर के रूपापुर बस्ती के साईं पैलेस में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ,जहां अतिथियों द्वारा पुष्प, अक्षत,हल्दी,रोली द्वारा विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतापगढ़ विभाग के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने संघ के स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संघ ने अपने ध्येय यात्रा में अनेक उतार चढ़ाव के बावजूद अपना 100 वर्षों का गौरवपूर्ण सफर तय किया है।आर एसएस ने एक सदी तक सेवा समर्पण और राष्ट्र आराधना के आदर्शों को अक्षुण्य रखा।उन्होंने संघ की पंच परिवर्तन योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शताब्दी वर्ष को “समाज जागरण का वर्ष” बताते हुए कहा कि यह समय केवल अतीत की उपलब्धियों को याद करने का नहीं बल्कि भविष्य के संकल्पों को मजबूत करने का है।कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला जो सरोज चैराहा,विकास भवन, रूपापुर बस्ती होते हुए अपने गंतव्य को पहुंचा।इस दौरान जगह-जगह समाज की माताओं-बहनों और सज्जन शक्तियों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील घोष प्रमुख उमंग ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विभाग कार्यवाह हरीश,जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार,नगर संघचालक जगदमबा,सह नगर कार्यवाह सुमित,सह नगर शारीरिक प्रमुख वेद,नगर संपर्क प्रमुख धीरज, विशाल विक्रम, अजीत,सुनील अशोक शर्मा, बृजेश सौरभ,अंकुर,राघव, अमित,आशुतोष त्रिपाठी, अवनीश, चंद्रभूषण, राघवेंद्र सिंह, महेश गुप्ता,अजीत सिंह,राहुल सिंह,क्रीडा भारती के जिलाध्यक्ष ध्रुव,सक्षम के रंजय,वनवासी आश्रम के बृजलाल,साधु दुबे,विहिप से रजनीश,प्रदीप मिश्रा,डीडी शर्मा, सभासद बसंत लाल,डॉक्टर प्रकाश शर्मा,छेदी शर्मा,विकास,विश्वम पांडेय,जिला कार्यवाहिका प्रिया त्रिपाठी,विभाग अभिलेख प्रमुख, बिपिन मिश्र,आरव मिश्र,राघव मिश्र, अनमोल,वंदना मिश्र,भाजपा से बृजेश सौरभ,आशीष श्रीवास्तव, शिवेश शुक्ल,महेश गुप्ता,आरोग्य भारती से राकेश, भाजपा के शिव शंकर सहित आदि उपस्थित रहे।
.jpg)