शाहबाद। मिशन शक्ति अभियानदृ5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सशक्त बनाने हेतु संचालित मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी महिला उपनिरीक्षक सरोज यादव, महिला मुख्य रूमा,महिला आरक्षी पूजा थाना पटवाई रामपुर द्वारा एक महिला संबंधी प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।
आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके पति एवं ससुरालजन द्वारा दहेज की मांग एवं मारपीट कर परेशान किया जा रहा था ।
प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर प्रभारी मिशन शक्ति केन्द्र, थाना पटवाई उ0नि0 सरोज यादव, म0हे0का0 रूमा, म0हे0का0 पूजा द्वारा दोनों पक्षों को मिशन शक्ति केन्द्र, थाना पटवाई, रामपुर पर बुलवाया गया । वहाँ दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें आपसी मतभेद का सौहार्दपूर्ण समाधान हुआ । काउंसलिंग के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच समझौता (राजीनामा) हो गया है तथा आवेदिका का परिवार टूटने से बच गया ।
