बीसलपुर। किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक देव स्वरूप पटेल ने क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि बीसलपुर-बरेली हाईवे पर भड़रिया मोड़ से मंडरा सुमन तक मात्र तीन किलोमीटर सड़क अत्यंत संकरी होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक ही सप्ताह में कई लोगों की जान जाने के बाद भी प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। किसान नेता ने इस समस्या को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद को अवगत कराया है।उन्होंने बताया कि जितिन प्रसाद द्वारा इस मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव को बार-बार सूचित करने के बावजूद उन्होंने सड़क किनारों को समतल नहीं कराया है।देव स्वरूप पटेल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क चौड़ीकरण और समतलीकरण का कार्य नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित आवागमन जनता का अधिकार है और इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।
