पीलीभीतः आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से भड़के परिजन, शव का अंतिम संस्कार रोक किया हंगामा! पुलिस के आश्वासन के बाद शांत हुए परिजन, कई घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
October 24, 2025
पीलीभीत। नेपाल सीमा से लगे गांव श्रीनगर में हुए युवक हत्या प्रकरण में पुलिस की सुस्ती से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। घटना के चार दिन बाद भी आरोपियों को जेल न भेजे जाने से क्षुब्ध परिजनों ने मृतक रवि के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही कई घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जा सका।मंगलवार को श्रीनगर गांव निवासी रवि पुत्र सत्यप्रकाश की हत्या उसके ही दोस्त हीरालाल द्वारा कर दी गई थी। रवि का शव उसके गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया था। पुलिस ने इस मामले में हीरालाल समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। शुक्रवार को परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हो उठे और शव का अंतिम संस्कार करने से साफ इंकार कर दिया। परिजनों के तेवर देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शरद यादव ने परिजनों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस की मौजूदगी में अंततः रवि के शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। गांव में अब भी तनाव का माहौल है, ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
.jpg)