बरखेड़ा/पीलीभीत। पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव ज्योरहा कल्याणपुर के पास बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन-चार बार पलटने के बाद हाईवे की लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए करीब सौ मीटर तक घिसटती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी। गांव ज्योरहा कल्याणपुर के मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार कई बार पलटती हुई सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई। हादसे की भयावहता इतनी थी कि कार के तीन टायर फट गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में मोहल्ला छोटा खुदागंज, थाना कोतवाली निवासी प्रेम कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार छह अन्य लोग मोहस्वरूप, सुरेश कुमार, सूरज, जितेंद्र, सोमपाल और दयाशंकर, सभी निवासी गांव आमडार थाना बरखेड़ा, गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मृतक प्रेम कुमार की ससुराल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव आमडार में है। वह भाई दूज के अवसर पर अपनी पत्नी प्रीति और दो वर्षीय बेटी के साथ ससुराल आया हुआ था। देर रात परिजनों ने उत्तराखंड के नानकमत्ता घूमने का कार्यक्रम बनाया और सभी कार से रवाना हुए थे। रास्ते में गांव ज्योरहा कल्याणपुर के पास यह भीषण हादसा हो गया।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी बरखेड़ा पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोहस्वरूप की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रगति चैहान और थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं, वाहन को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाया गया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण अत्यधिक रफ्तार और नियंत्रण खोना प्रतीत होता है। वाहन की तकनीकी जांच कराई जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं सड़क पर गड्ढा या मोड़ की अस्पष्टता भी हादसे का कारण तो नहीं बनी। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरखेड़ा से ज्योरहा कल्याणपुर तक का मार्ग अत्यधिक संकरा और मोड़दार है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।
पीलीभीत-बीसलपुर हाइवे पर देर रात हुआ यह हादसा एक परिवार की खुशियों को मात में बदल गया। भाई दूज का पर्व मनाने के बाद सैर के लिए निकले प्रेम कुमार की मौत ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया, जबकि छह अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
