Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बदायूं: केमिकल युक्त पानी से हो रहा किसानों का नुकसान, भाकियू असली ने बदायूं में अग्रवाल अरोमास फैक्ट्री के खिलाफ दिया धरना


बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली (गैर राजनैतिक) ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अग्रवाल अरोमास प्राइवेट लिमिटेड, आरिफपुर नवादा, बिसौली रोड, बदायूं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यह धरना फैक्ट्री द्वारा लगातार केमिकल युक्त गंदा पानी नेशनल हाईवे और आसपास के खेतों में बहाए जाने के विरोध में किया गया।

धरना स्थल पर उपस्थित किसानों और यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक हरी अग्रवाल विगत कई वर्षों से दूषित केमिकल युक्त पानी को सीधे सड़क और किसानों के खेतों में बहा रहे हैं। इस कारण न केवल सड़कों पर गहरे गड्ढे बन जाते हैं, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाएं होती हैं, बल्कि आसपास की खेती योग्य जमीन भी बंजर हो रही है, पेड़-पौधे सूख रहे हैं और वातावरण में बदबू व प्रदूषण फैला है।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि फैक्ट्री की दीवार तोड़कर रात के अंधेरे में पाइपों से गंदा पानी निकाला जाता है, जिससे किसानों के खेत जलमग्न होकर बर्बाद हो जाते हैं। कई किसानों की फसलें पूरी तरह चैपट हो चुकी हैं।

धरने का नेतृत्व कर रहे सूरजपाल सिंह, हरीश सिंह, प्रताप सिंह, जसवीर यादव, राजपाल सिंह, सूर्य प्रताप यादव, महेश पाल सिंह, कलेक्टर सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, सर्वेंद्र यादव, राजेश सिंह, ऋषिपाल सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की किरू

फैक्ट्री से केमिकल युक्त पानी का बहाव तुरंत रोका जाए।सार्वजनिक और सरकारी जमीन से फैक्ट्री का अवैध कब्जा हटाया जाए।च्ॅक् की जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ थ्प्त् दर्ज हो।किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।फैक्ट्री द्वारा फैलाए गए कचरे और राख को तुरंत साफ कराया जाए।

धरने में चेतावनी दी गई कि यदि 10 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो भाकियू असली उग्र आंदोलन करेगी और अग्रवाल अरोमास के खिलाफ मानहानि का मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

धरने में बड़ी संख्या में किसान, स्थानीय नागरिक और भाकियू असली के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें सद्दाम भाई, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद मोइन, मोहम्मद शीमू, मोहम्मद गुड्डू, विपिन माहेश्वरी, कमल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप राठौर, कल्लू वाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |