सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी चैकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रिश्तेदारी से घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अभिषेक मौर्या पुत्र विजय कुमार मौर्या निवासी कारेबन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक बुधवार सुबह रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिलासपुर के पास पहुंचकर राजमार्ग चढ़ ही रहे थे , तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय चैकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, तथा विधिक कारवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा दुख व्याप्त है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
