शाहबाद। शुक्रवार को घर में साफ सफाई कर रही महिला को सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने शाहबाद सीएससी में भर्ती कराया
मिलक थाना क्षेत्र के ग्राम किरा निवासी 30 वर्षीय सुऐला पत्नी फजल घर में साफ सफाई का कार्य कर रही थी एक सांप ने महिला काट लिया सांप के काटने से महिला चिखने चित्लने लगी तब परिजनों ने दौड़कर महिला को देखा तो महिला बेहोशी हालत में पड़ी हुई थी आनन फानन में परिजन महिला को लेकर सीएचसी शाहबाद पहुंचे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया और हालात में सुधार होने पर घर वापस भेज दिया।
.jpg)