शाहबाद: आंवला वृक्ष के पूजन कर मनाई आंवला नवमी
October 31, 2025
शाहबाद। आंवला नवमी के दिन नगर की महिलाओं ने आंवला के वृक्ष के नीचे बैठकर वृक्ष का पूजन किया और विभिन्न प्रकार के भोजन व अन्य पकवान बनाकर एक दूसरे को प्रसाद के रूप में खिलाया। मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी ने आंवले के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु और भगवान शिव को भोजन कराया और उसके बाद स्वयं भोजन को प्रसाद रूप में ग्रहण किया था। तभी से ही यह तिथि आंवला नवमी के नाम से प्रसिद्ध हुई। ऐसी मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा, आंवले से स्नान, आंवले को खाने और आंवले का दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है जीवन में सौभाग्य सुख समृद्धि और अच्छी सेहत प्राप्त होती है। पूजन करने वालों में बबीता रानी, कलावती, विजय मोहिनी, ममता, गायत्री देवी, मोनिका माली, तन्नू चंद्रवंशी सरला शर्मा,किरन बाजपेई, सुधा शर्मा, प्रेमा सहित अनेकों महिलाएं रहीं ।
