शाहबाद: पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
October 31, 2025
शाहबाद। घटना ग्राम पस्तौर थाना शाहबाद की है जहां इकरार पुत्र रहीस खा ने कोतवाली में तहरीर देकर चार लोगों पर मारपीट करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि लगभग 10 दिन पूर्व करीब 3.30 बजे दिन की वात है खेत से मैं व मेरा सगा भाई नजमुद्दीन और अफजाल पुत्र स्माइल वापस आ रहे थे । तभी रास्ते में अनवर पुत्र असगर, अख्तर खां पुत्र असगर खां, नन्ही पत्नी अनवर खां, असलम पुत्र अनवर निवासीगण ग्राम पस्तौर आ गये और विना बात के गन्दी गन्दी गालियां देने लगे। जव गालिया देने को मना किया तो लाठी- डन्डो से मारने पीटने को उतारु हो गये व जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
.jpg)