जगदीशपुर: किसानो का शोषण, वसूली जा रही मनमानी सिंचाई
October 09, 2025
जगदीशपुर/अमेठी एक तरफ सरकार पूरे प्रदेश सहित आदेश व फरमान जारी किया कि निजी नलकूपों का बिल माफ किया जाय। नलकूप धारक का बिल तो माफ हो गया। लेकिन नलकूप धारक बावजूद भी भोले भाले गरीब किसानो का शोषण कर रहे हैं।ज्यादा धन उगाही व सिंचाई वसूली करने से नही बाज आ रहे हैँ। जहां पर सरकार द्वारा निजी नलकूपों का लाखों का बिजली बिल माफ कर दिया गया है। वहीं विकासखंड क्षेत्र के समस्त सभी निजी नलकूपो के मालिक किसानों से मनमानी सिंचाई वसूल रहे है। इस बात को लेकर किसानों का कहना है। कि जब सरकार द्वारा सभी निजी नलकूपों का विजली का विल माफ कर दिया गया है। तो किसानों का भी सिंचाई कम करना चाहिए। जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने किसानों की सिंचाई न दे पाने पर बिजली बिल माफी योजना लागू की जा रही है। लेकिन नलकूप मालिक धन दोहन कर माला माल हो रहे हैं।
